15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू

0
311

जनपद बिजनौर के स्योहारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार जनपद भर में टीकाकरण के लिए 02 लाख 58 हज़ार किशोरों को चुना गया है। जिसके चलते बिजनौर जिला अस्पताल में भी किशोरों का टीकाकरण किया गया। वहीं इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ ने टीकाकरण के लिए आने वाले सभी बच्चों से और लेागों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन के लिए स्योहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 04 शिविर बनाये गये जिसमें 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों  को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान बच्चोें में भी वैक्सीनेशन के लिए खासा उत्साह दिखाई दिया।
स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ0 विशाल दिवाकर ने क्षेत्रवासियों से और अभिभावकों से 15 से 18 वर्ष वाले बच्चों को वैक्सीनेशन कराने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Leave a Reply