साप्ताहिक बाजार पर रोक लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

0
279

जनपद बिजनौर के कस्बा झालू में अवैध रूप से लगने जा रहे साप्ताहिक बाजार का विरोध करते हुए व्यापारियों ने बाजार पर रोक लगाने की मांग को लेकर झालू पुलिस चोकी  प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा।
दरअसल बीते कुछ दिनों से कस्बे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल के नाम से किसी व्यक्ति द्वारा पम्पलेट बांटकर 3 तारीख से साप्ताहिक बाजार लगाने का जोर शोर से प्रचार किया जा रहा था जिसमें बिजनौर के बुध बाजार व इतवार बाजार की तर्ज पर बाजार लगाने का जिक्र था। इसके अलावा साप्ताहिक बाजार लगवाने वाले लोग जगह-जगह झालू चैकी व नगर पंचायत कार्यालय झालू से इसकी परमिशन लेने का झूठा प्रचार प्रसार कर रहे थे। जिसको लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी चैकी प्रभारी के पास ज्ञापन लेकर पहुंचे  और बाजार न लगवाने की मांग की। वहीं झालू चैकी प्रभारी और नगर पंचायत के लिपिक ने उस बात का खंडन किया जिसमें बाजार लगाने के लिए परमिशन दिये जाने की बात कही जा रही थी। वहीं मुकुल अग्रवाल के नाम से प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्ति ने भी झालू पुलिस चौकी  पहुंचकर  सार्वजनिक रूप से मुकुल अग्रवाल से माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती न दोहराने की बात कही।

Leave a Reply