शिव मंदिर में मूर्ति अनावरण एवं भण्डारे का आयोजन

0
296

अफज़लगढ़ क्षेत्र स्थित प्राचीन बड़े शिव मंदिर का नवीनीकरण कार्य सम्पन्न हो गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में अनावरण, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मंदिर में भागवत कथा का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पर्यावरण एवं वन मंत्री डाॅक्टर हरक सिंह रावत, आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा पुरोहितों के सानिध्य में हवन कराया गया। इसके उपरांत नारियल भंजन कर मूर्ति का अनावरण कराते हुए भगवान की आरती की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में आये अतिथियों को माल्यार्पण कर, पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू धर्म को इसी प्रकार की जागरूकता बनाये रखना आवश्यक है इससे ही हमारी हिन्दू संस्कृति का बचाव हो सकता है। कार्यक्रम के अंत में मंदिर प्रांगण में भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply