भाकियू की बैठक में किसानों पत्र डीएफओ बिजनोर को सौंपा

0
294
रेहड़ मे केहरिपुर वन चौकी पर आयोजित भाकियू की बैठक में किसानों के द्वारा एक आठ सूत्रीय मांग पत्र डीएफओ बिजनोर को सौंपा।
भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष दर्शन सिंह फौजी ने बताया की संगठन की एक बैठक वन विभाग की केहरिपुर चौकी पर आयोजित की गई। जिसमें किसानों ने अपनी कई मांगो को जोर शोर से उठाया। किसानो का कहना था की वन्य जीव वन क्षेत्र से निकलकर फसलो को रौंदते रहते है लेकिन वन विभाग इनकी रोकथाम को लेकर कोई प्रभावी कार्रवाई नही करता। गत चार बर्षाे से लंबित किसानों के मुआवजे का तत्काल भुगतान किया जाये, हिरन चीतल, साम्भर, सुअर आदि के फसलो को नुकसान पहुंचाने पर भी मुआवजा दिया जाये। साथ ही अगर कोई जंगली जानवर किसी कारण से किसान के खेत में मर जाता है तो विभाग की ओर से उसका शोषण नही किया जाए। किसानों ने आदि मांगो को वन विभाग के सामने रखा। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर डीएफओ बिजनौर अनिल पटेल को सौंपा। साथ ही कहा कि यदि एक माह में किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर कोई प्रभावी कार्रवाई नही हुई तो भाकियू आंदोलन के लिए विवश होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी। उधर डीएफओ अनिल पटेल ने सभी मांगो पर गम्भीरतापूवर्क विचार करने की बात कही है। इस अवसर पर भाकियू के मंडल अध्यक्ष चौ दिगम्बर सिंह, विजेंद्र सिंह, मुख्तयार सिंह, राजकुमार सिंह, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता, रेंजर राकेश शर्मा तथा चौकी स्टाफ मौजूद रहा। अध्यक्षता दर्शन सिंह फौजी तथा संचालन राणा सिंह ने किया।

Leave a Reply