बापू और शास्त्री को दी गई श्रद्धाजंलि

0
265
जनपद भर में राश्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती और लाल बहादुर षास्त्री की जयंती हर्शोल्लास के साथ मनाई गई, इस मौके पर जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने बिजनौर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करते हुए कर्मचारियों को धूम्रपान न करने की षपथ दिलाई, महात्मा गांधी और लाल बहादुर षास्त्री के चित्र पर पुश्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की, इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को षाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, छात्राओं द्वारा देषभक्ति गीत भी प्रस्तुत किये गये, वही जनपद भर में जगह-जगह स्कूली छात्रों द्वारा धूम्रपान निशेध और पाॅलिथीन हटाओं अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को ध्रूमपान और तंबाकू उत्पादो का प्रयोग न करने, पाॅलीथीन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने और अपने आसपास सफाई बनाये रखने के प्रति जागरूक किया गया, बापू और षास्त्री की जयंती पर मौके पर कुछ जगहो पर विचार गोश्ठियो का भी आयोजन किया गया,
उधर गांधी जयंती के अवसर पर नजीबाबाद में बज्म ए जिगर के तत्वाधान में मुषायरे और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, लोगों को स्वच्छता का संदेष दिया गया

Leave a Reply