नदी अभ्यारण का निरीक्षण

0
315
अमरोहा जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा विकासखंड गंगेश्वरी के रहरा गंवा मार्ग पर ग्राम गुरैठा में गौ संरक्षण के लिए विकसित किए जा रहे लगभग 300 बीघे के नंदी अभ्यारण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विकसित किए जा रहे इस नंदी अभ्यारण में चल रहे जेसीबी से खाई खोदने के कार्य का भ्रमण कर चारों ओर निरीक्षण किया और खंड विकास अधिकारी गंगेश्वरी को कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी नेे निर्देश दिया कि जो जो जमीन संदिग्ध है उसकी लेखपाल के द्वारा माप करा कर चिन्हित कर कवर किया जाय और खुदाई करायी जाये। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अभयारण्य में गेट लगाया जाए गेट लगवाने का कार्य कल से प्रारंभ हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसात के पहले यह अभ्यारण्य का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। यह जिले का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है जो कि गौ संरक्षण के लिये नंदी अभयारण्य के रूप में विकसित किया जाएगा। कहा इसके चारों ओर खाई के ऊपर बांस लगाए जाएंगे और अभ्यारण के चारों ओर नींबू करौंदा सहजन जैसे फलदार वृक्ष व बीच में बरगद पीपल शीशम पिलखन जैसे छायादार वृक्ष भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ल उप जिला अधिकारी हसनपुर खंड विकास अधिकारी गंगेश्वरी प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंसाराम यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply