जिला सम्मेलन का किया आयोजन

0
296
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किरतपुर रोड स्थित एक निजी बैंकट हॉल में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सोमदेव सिंह जिला अध्यक्ष एवं संचालन डॉ सत्येंद्र शर्मा ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ओम प्रकाश पूर्व प्रमुख सचिव पंचायती राज उत्तर प्रदेश व मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा रहे। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत का प्रधानमंत्री होता है वह अपनी पंचायत के विकास कार्यों के लिए जागरूक रहें और जनहित में कार्य करें यदि ग्राम प्रधान को किसी पंचायत अधिकारी अथवा कर्मचारी से कोई भी परेशानी हो तो वह उन्हें अवगत कराएं ग्राम प्रधान की समस्या का उनके स्तर से तत्काल समाधान किया जाएगा। प्रदेश संयोजक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित शर्मा ने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ओ.डी.ए.प्लस में ग्राम पंचायतों को दी जाने वाली धनराशि एक समान अनुपात में सभी ग्राम पंचायतों को दी जाए। ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले कार्य जैसे बारात घर, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, ए.एन.एम सेंटर आदि ग्राम पंचायतों द्वारा ही करायी जाये। सामुदायिक शौचालय संचालन में समूह की महिला का मानदेय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दिए जाये, प्रधानों के मानदेय एवं पंचायत सहायकों के मानदेय तथा कंप्यूटर खरीदने हेतु अलग से धनराशि दी जाये।

Leave a Reply