चलती कार बनी आग की गोला

0
387
अफजलगढ़ के गाँव उद्धोवाला जिकरीवाला के बीच एनएच 74 हाइवे पर रात्रि करीब 9-बजे शॉटशर्किट होने से स्कोडा कार में लगी आग। बामुषकिल बची जान ।
पुलिस दल व दमकल की गाड़ीयो ने मोके पर पहुँच आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी।
दरअसल धामपुर निवासी पत्रकार अर्जुन चौहान रात करीब 9 बजे अफजलगढ़ के निकटवर्ती गाव भगतावाला में अपने साथी के जन्म दिन पर कार द्वारा मिलने जा रहे थे जैसे ही वह गांव जिकरिवाला को पार कर उद्धोवाला पहुँचे कार में जलने की बदबू महसूस हुई । जिसपर उन्होंने कार को साइड में लगाकर कार से उतरने का प्रयास की। किन्तु इतनी देर में कार की आग बढ़ गई और कार अंदर से लोक हो गई। बामुश्किल कार की पिछली खिडकी का शीशा खोलकर वह बाहर आ गए जिसमे उनका हाथ व सर के बाल झुलस गए। गनीमत रही कि समय रहते वो बाहर निकलने में कामयाब रहे तो जान बच गई। आनन फानन में पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी मौके पर सेकड़ो लोग जमा हो गये तथा पुलिस ने पहुँचकर हाइवे पर जमा वाहनों को निकलवाया। करीब एक घण्टा कर हाइवे किनारे कार धुंधु कर जलती रही मोके पर पहुची दलकल विभाग की गाड़ी ने आग को बुझाया किन्तु तब तक पूरी कार जल चुकी थी।

Leave a Reply