बिल्डिंग को तोड़ते समय बिल्डिंग के लेंटर के नीचे दबकर 4 मजदूर घायल

0
276
चांदपुर मे सालों से खस्ताहाल पड़ी पंचायत घर की बिल्डिंग को तोड़ते समय बिल्डिंग के लेंटर के नीचे दबकर 4 मजदूर घायल हो गए जिसमें दो को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, हादसे के दौरान आसपास में अफरा-तफरी मच गई हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, फिलहाल चारों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
अस्पताल में दर्द से करहा रहे ये वो मजदूर है जो जर्जर पंचायत घर भवन को तोड़ते समय हादसे में घायल हुए हैं जनपद बिजनौर के चांदपुर इलाके के गांव खददन स्याली ग्राम पंचायत सुजालपुर में सालों से एक पंचायत घर जर्जर हालत में पड़ा हुआ था। सरकारी खातों में बजट ना होने के कारण बिल्डिंग का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा था, ग्राम प्रधान द्वारा बजट का प्रस्ताव भेजकर बिल्डिंग को मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा था, इसी दौरान बिल्डिंग भरभरा कर नीचे गिर गई, जिस में काम कर रहे हैं चार मजदूर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें चिकित्सकों ने दो की हालत नाजुक देखते हुए बिजनौर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जबकि दो के मामूली चोट बताई जा रही है ग्राम प्रधान ने बताया कि बिल्डिंग गिरने का मुख्य कारण है कि निर्माण के दौरान इस में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, इसीलिए तोड़ते समय बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गयी, फिलहाल सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!