बढ़ापुर में सैनी समाज का वोटर क्या देगा गाज़ी का साथ

0
292

जनपद बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कपिल गुर्जर का विरोध बढ़ता जा रहा है। बढ़ते विरोध के बीच सपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करा दिया है।
दरअसल बढ़ापुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी कपिल गुर्जर का सैनी समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसका मुख्य कारण क्षेत्र के सैनी एवं अन्य समाज द्वारा सपा नेत्री राधा सैनी का समर्थन। दरअसल चुनावी तारीखों की घोषणा से पूर्व ही सपा नेत्री राधा सैनी लगातार क्षेत्र मंे जनसम्पर्क कर जनता को अपनी ओर करने  में   जुटी थी लेकिन अंतिम समय पर पार्टी हाईकमान द्वारा कपिल गुर्जर को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से ही स्थानीय सपाईयों और स्थानीय लोगों में विरोध के सुर दिखने लगे थे। सपा नेत्री राधा सैनी अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में ही धरने पर बैठ गई थी लेकिन थक हार कर बीती शाम लखनऊ में जमे बढ़ापुर के लोग वापस होने लगे और इसी बीच सपा प्रत्याशी ने नामांकन भी दर्ज करा दिया। लेकिन अब भी बढ़ापुर विधानसभा सीट पर सैनी समाज के वोटर कपिल गुर्जर के विरोध में नजर आ रहे हैं। इस विरोध के चलते इस सीट पर सैनी समाज के वोट क्या बसपा प्रत्याशी मौ0 गाज़ी का साथ देकर उन्हें एक बार फिर बढ़ापुर का विधायक बनायेंगे। ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!