पेड़ों के बीज बम्ब तैयार

0
259
रेहड़ मे गांव पैगम्बरपुर में संस्था मिशन जागते रहो के तत्वाधान में बीज बम्ब महोत्सव अभियान शुरू किया गया। अभियान का शुभारंभ बढ़ापुर भाजपा विधायक ने किया। मिशन जागते रहो संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन्धु हरीशचन्द्र कश्यप ने बताया की बीज बम्ब महोत्सव अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि वृक्ष हमे प्राणदायिनी ऑक्सीजन देते है दुर्भाग्यवश आज पेड़ो का अंधाधुंध कटान हो रहा है ऑक्सीजन के लिए आज पौधारोपण की अती आवश्यकता है। इसी को देखते हुए संस्था मिशन जागते औषधिय गुणों से भरपूर सहजन, अमलतास, इमली,आंवला, पलास,अशोक, पीपल, बरगद,नीम आदि के बीज मिट्टी के गोलों में रखकर सुखा लिए है इनको हरियाली रहित राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोपित किया जाएगा।ताकि आने वाले समय मे राजमार्ग हरा भरा हो जाये ।कार्यक्रम का शुभारंभ बढ़ापुर विधायक ने पूजा अर्चना के उपरांत प्राथमिक विधालय पैगम्बरपुर में बीज बम रोप कर किया। उंन्होने संस्था के इस अभियान की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए आयोजको को अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह एवम संचालन बन्धु हरीशचंद्र कश्यप ने किया। दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!