गोली मारकर की आत्महत्या

0
248
बिजनौर के मंडावर में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने चंदक से अपने घर लौट समय तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र का है जहां खानपुर माधो उर्फ तिमरपुर के रहने वाले सचिन कुमार ने देर रात लगभग 10 बजे चंदक से अपने घर लौट रहा था, सचिन बाइक से खुडाहेड़ी के पास पहुंचा तभी उसने तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर कार्यवाही करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!