552 वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन का आयोजन

0
318

गुरू नानक देव जी के 552 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर नूरपुर के खालसा इण्टर काॅलेज में विशाल कीर्तन दरबार सजाया गया जिसमें देश विदेश की संगत ने भाग लिया। देश विदेश से कथा वाचक और कीर्तन प्रचारकों ने अपनी वाणी से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बीबी जागीर कौर ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि सिखों का इतिहास बलिदानों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पंथ और समाज के लिए कार्य करने चाहिए। इस मौके पर अन्य अतिथियों और वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके उपरांत गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के तत्वाधान में आलौकिक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। पंच प्यारों की अगुवाई में प्रारंभ हुए नगर कीर्तन का स्थान स्थान पर शिविर लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में रागी जत्थों द्वारा गुरूवाणी के शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया जा रहा था जिससे क्षेत्र के वातावरण भी भक्तिमय बना रहा। वहीं नगर कीर्तन में शामिल अखाड़े में हैरतअंगेज़ करतब दिखाते कलाकार भी लोगों का मन मोह रहे थे। नगर कीर्तन के उपरांत खालसा इंटर काॅलेज के प्रांगण में गुरू का अटूट लंगर वरताया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में संगत ने उपस्थित होकर धर्म लाभ ग्रहण किया।

Leave a Reply