400 मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराया

0
298
रेहड़ में पंचायत हसनपुर में पंचायत भवन के निर्माण के लिए राजस्व विभाग ने ग्राम समाज 400 मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराया गया। इस मौके पर पुलिस बल मुस्तैद रहा।
हल्का लेखपाल अनिरुद्ध सिंह के अनुसार हसनपुर में पंचायत भवन का निर्माण होना है। जिसके लिए ग्राम समाज की बंजर में दर्ज डेढ़ बीघा भूमि चिन्हित की गयी थी। इस जमीन पर अवैध कब्जे की नीयत से कई ग्रामीणों ने अपनी कूड़िया डाल रखी है। महिलाये यहां पर उपले आदि भी पाथती है। जमीन को खाली कराने के उद्देश्य से तीन दिन पूर्व राजस्व विभाग की ओर से गांव में मुनादी करायी गई थी। जिस पर कुछ लोगो ने अपनी कुड़िया हटा ली थी। हालांकि अभी भी कई लोगो की कूड़िया पड़ी हुई है। वही राजस्व विभाग ने बुलडोजर मंगाकर पंचायतघर के निर्माण के लिए जरूरी 400 मीटर जमीन को को कब्जा मुक्त करा लिया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में और भी कई जमीने है जिनसे अवैध कब्जे हटवाए जाएंगे। पंचायत सचिव राजीव कुमार ने शीघ्र ही पंचायतघर का निर्माण शुरू होंने की बात कही है। इस मौके पर सचिव नोबहार सिंह, लेखपाल गौरव कुमार, जितेंद्र सिंह, प्रधानपति गुफरान अहमद तथा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply