250 जरूरतमंद लोगों को वितरित किये लिहाफ

0
283

जनपद बिजनौर के नगीना स्थित मौहल्ला काजी सराय में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि राॅयल वुड क्राफ्ट के स्वामी एवं वरिष्ठ समाजसेवी जुल्फिकार आलम पिछले करीब 27 वर्षों से गरीब और जरूरमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए लिहाफ वितरित करने का काम करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी उनके द्वारा लगभग 250 जरूरतमंद लेागों को ठंड से बचव के लिए लिहाफ वितरित किये गये। जुल्फिकार अहमद ने बताया कि गरीबों की मदद करना खुदा के बताए हुए रास्ते पर चलना है इसलिए वह आगे भी लोगों की मदद करते रहेंगे।