15 वें दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह का आयोजन

0
253

अफज़लगढ़ क्षेत्र के द्वारिकेश पुरम बहादरपुर के परिसर में 15 वें दीर्घकालीन सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की उपासना वंदेमातरम के गान के बाद दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर द्वारिकेश परिवार के मुखिया मोरारका जी ने संदेश में कहा कि वह अपने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को परिवार का सदस्य मानते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान में सभी द्वारिकेश परिवार के सदस्य के रूप में कार्य करते हैं। वहीं इस अवसर पर महाप्रबंधक की ओर से द्वारिकेश परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया एवं मानव संसाधन विकास एवं सहभागिता विकास के प्रति अपनी वचन बद्धता को दोहराया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में द्वारिकेश समूह इस प्रकार के सहयोग एवं ग्रामीण विकास के सर्वांगीण विकासोन्मुखी कार्यक्रम को प्राथमिकता देती रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!