होली को लेकर शांति समिति की बैठक की

0
83

शेरकोट थाने के प्रांगण में होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमें एसपी पूर्वी, सीओ अफजलगढ थाना अध्यक्ष किरण पाल सिंह के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी धामपुर ने कहा की उन्हीं मार्गो को जुलूस निकाला जाएगा। जिन मार्गों पर पहले से निकलता हुआ आया है। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि मुस्लिम बस्ती है किसी पर बेमतलब रंग ना डाला जाए। किसी पत्रकार पर भी रंग ना डाला जाए। और अगर किसी वजह से धोखाधड़ी मैं रंग के छठे आ जाती है। तो कोई भी बदतमीजी ना करें क्योंकि शहर आपका है। रहना नगर में आपको है। भाई चारे के साथ जैसे पहले रहते आए हैं। वैसे ही हमेशा की तरह रहना चाहिए। भाईचारे की मिसाल अगर दोगे तो दूर तक संदेश जाता है। किसी भी अप्रिय घटना के होने पर ज्यादा समाचार बढ़ा चढ़ाकर नहीं लिखना चाहिए। सभी पत्रकारों से निवेदन पूर्वक उप जिलाधिकारी धामपुर ने कहा सभी भाई चारे के साथ रहते आए हैं। और रहना चाहिए मिलजुल कर सभी त्योहारों को मनाना चाहिए। सभी ग्राम मऊ के ग्राम प्रधान नगर के सभी सम्मानित मेंबर सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे

Leave a Reply