स्वच्छता एवं श्रमदान के रूप में मनाया शिविर का प्रथम दिवस

0
382

जनपद बिजनौर के चांदुपर क्षेत्र में स्थित विवेकानन्द इंटर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाईयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर चलाया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाईयों द्वारा शिविर के प्रथम दिवस को स्वच्छता एवं श्रमदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह, विधालय के प्रबंधक पीयूष चौहान तथा प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने प्रथम इकाई के स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर उनके निर्धारित गांव के लिए रवाना किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी विकास चैधरी व धानू प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने टोली बनाकर गांव हरपुर व मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय की सफाई की।

वहीं दूसरी ओर चांदपुर क्षेत्र के केलनपुर स्थित लोकप्रिय इंटर काॅलेज में भी राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो ईकाईयों द्वारा विशेष शिविर का प्रथम दिवस स्वच्छता एवं श्रमदान दिवस के रूप में मनाया। दोनों इकाइयों के शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य हरवीर तोमर, अतिथि ग्राम प्रधान राजीव कुमार और ऋषिपाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

Leave a Reply