सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त होने के कारण मतगणना स्थल पर व्यवस्था बनी रही

0
306
बिजनौर में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना जारी है। सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त होने के कारण मतगणना स्थल पर व्यवस्था बनी रही,सुबह निर्धारित समय पर शुरू हुई मतगणना कभी धीमी तो कभी तेज गति से होती भी दिखी। षाम होते-होते जनपद की चुनावी तस्वीर लगभग साफ होती दिखी। जनपद की पाच विधानसभाओं पर भाजपा विधायक काबिज थे। इनमें से भाजपा को मामूली झटका लगने के बाद भाजपा चार सीटो पर जीत हासिल कर पायी । जबकि, तीन सीटों पर काबिज सपा इस बार चार सीटो जीत हासिल पायी । बहुजन समाज पार्टी की बात की जाए तो विधानसभा चुनाव २०१७ की तरह इस बार भी जिले से सूपड़ा साफ हूआ । इनके अलावा, अधिकांश अन्य दलों के प्रत्याशी अपनी जमानत तक बचाते नहीं दिख रहे हैं। सूचना के अनुसार नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी तसलीम अहमद चुनाव जीत चुके हे , जबकि भाजपा प्रत्याशी राजा भारतेन्द्र सिंह उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए द्वितीय स्थान पर रहे । धामपुर विधानसभा क्षेत्र से जिनमें भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा पहले नंबर पर विजयी रहै, जबकि गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन कड़ी टक्कर देते हुये दूसरे स्थान पर रहे । चांदपुर विधानसभा पर गठबंधन प्रत्याशी स्वामी ओमवेश पहले स्थान पर विजयी रहे जबकि भाजपा प्रत्याशी कमलेश सैनी चुनावी टक्कर देते हूये दुसरे स्थान पर रहेीे,नूरपुर विधानसभा क्षेत्र पर गठबंधन प्रत्याशी राम अवतार सैनी पहले स्थान पर विजयी रहे तथा भाजपा प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश सिंह दूसरे पर रहै। नहटौर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार पहले स्थान पर विजयी रहैं, जबकि कड़ी टक्कर दे गठबंधन प्रत्याशी मुंशीराम पाल दूसरे स्थान पर रहे नगीना विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मनोज पारस प्रथम स्थान पर विजयी रहे जबकि भाजपा प्रत्याशी डा. यशवंत सिंह काफी पीछे रहते हये द्वितीय स्थान पर रहे । बढ़ापुर विधानसभा पर भाजपा प्रत्याशी ठाकुर सुशांत सिंह पहले स्थान पर विजयी रहैं, जबकि सपा प्रत्याशी कपिल गुर्जर दूसरे स्थान रहै, जनपद की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाली सदर विधानसभा सीट बिजनौर पर भाजपा प्रत्याशी सूची चौधरी पहले स्थान पर विजयी रही हैं, जबकि गठबंधन प्रत्याशी डा. नीरज चौधरी कड़ी टक्कर देते हये द्वितीय स्थान पर रहे ।

Leave a Reply