सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुआ मतदान

0
292
जनपदबिजनौर में एमएलसी का चुनाव प्रक्रिया आज 8 बजे से शुरू हो चुका है  बिजनौर में 12 मतदान केंद्र और 12 ही बूथबनाए गए हैं और 2978 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। मुरादाबाद-बिजनौरएमएलसी के चुनावी मैदान में भाजपा से उम्मीदवार सत्यपाल सैनी है और समाजवादी पार्टीसे अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय मलिक हैं ।सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान प्रक्रियाशुरू हो चुकी है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है सुरक्षाव्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं उधर डीएम उमेश मिश्रा और एसपी डॉ धर्मवीरसिंह ने मोहम्मदपुर देवमल मतदान केंद्र और किरतपुर मतदान केंद्र व अन्य कई मतदानकेंद्रों का निरीक्षण किया है और ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं बिजनौर के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि एमएलसी का चुनावआज सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जनपद बिजनौर में 12 मतदानकेंद्रों पर 12 ही बूथ बनाए गए हैं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैंऔर 200 मीटर दूरी पर वाहन खड़े करने हैं और एक मतदान केंद्र पर 30 से अधिकपुलिसकर्मी-पैरामिलिट्री फौज की ड्यूटी लगाई गई है और सकुशल मतदान प्रक्रिया चलरही हैवाइट-डॉ धर्मवीर सिंह, एसपी, बिजनौरउधर अफजलगढ़क्षेत्र के कासमपुर गढ़ी ब्लाक परिसर में मतदान केंद्र बनाया गया हंे। जहा पुलिसप्रशासन चाक चौबंद है विधायक कुँवर शुशांत सिंह सहित नगर चेयरमैन सहाना सलीमअंसारी ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली सहित,नेता विपक्ष सेलेंदर चौहान ने अपना अपनामतदान किया। सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान किया जाना है। जिसमें ग्राम प्रधान78 ओर बीडीसी मेंबर 119, वहीं नगरपालिका सभासद, चेयरमैन सहित 26 वोट करेंगे।आपको बता दें संभल से बीजेपी ने पूर्व सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष को एमएलसी के लियेसत्यपाल सैनी को मैदान उतरा है। तथा समाजवादी पार्टी द्वारा अजय मालिक को मैदान मेंउतारा है जबकि बसपा द्वारा कोई भी केंडिडेट नही खड़ा किया गया हैउधरस्योहारा के बुढनपुर ब्लाक तथा नगरपालिका स्योहारा व नगर पंचायत सहसपुर में कुल 220 मतदाताओं को मतदान करना है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से किया जारहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह पुलिस बल के साथ मतदानकेंद्रों पर दौरे करते रहे। कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा कीदृष्टि से सुरक्षा के सख्त इन्तेज़ामात किए गए हैं।वही धामपुरमें ब्लॉक परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र पर धामपुर तथा शेरकोट के पालिका सदस्यब्लॉक के बीडीसी तथा ग्राम प्रधान के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था प्रातः से ही मतदानकरने को उत्साह दिखाई दिया सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी विजय वर्धनतोमर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे उधरनजीबाबाद में भी मतदान शांतिपूर्वक जारी रहा बीजेपी के पूर्व सांसद व प्रदेशउपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी ने चुनाव के चलते बुथो पर दौरा किया इस दौरान उनके साथसमर्थक भी मौजूद रहे ।वहीनहटौर मे विधान परिषद के चुनाव मे नगर के आकु ब्लॉक मे वोट डाले गए वोटडालने का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हुआ ब्लॉक के अंतर्गत करीब 225 वोट है जिनकोडालने का काम जारी है प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डालने का कार्य जारी हैजो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। 

Leave a Reply