सातवां दिन पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप मे मनाया

0
282

चांदपुर क्षेत्र के केलनपुर स्थित लोकप्रिय इण्टर काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ईकाईयों ने अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन को ‘‘पर्यावरण संरक्षण दिवस एवं समापन समारोह’’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री हरवीर सिंह तोमर ने दोनों ईकाईयों के शिविर स्थल पर  पहुंचकर  स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं को पर्यावरण संरक्षण के सम्बंध में जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे  में  बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए सभी को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तथा दूसरे लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी पर्यावरण संरक्षण के विषय पर अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकालते हुए ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
वहीं समापन समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक एवं जागरूकता संबंधित नाटक का मंचन तथा गीत आदि प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर काॅलेज स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply