सपाईयों ने चक्का जाम कर किया प्रदर्शन

0
281

जनपद बिजनौर के चांदपुर में पानी की निकासी न होने के कारण नगर में उत्पन्न होने वाली जलभराव की समस्या के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने गोकुल नगर बाईपास पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। लगभग डेढ़ घण्टे के जाम के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद सपाईयों द्वारा जाम खोला गया।दरअसल चांदपुर बाईपास पर नालों की निकासी न होने से सड़कों पर पानी भर जाता है तथा हर साल बरसात का पानी भरने की समस्या भी नगर में रहती हैं। टूटी सड़कों पर होने वाले जलभराव के कारण लोगांे को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के वरिश्ठ नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री स्वामी ओमवेश के नेतृत्व में दो बार उपजिलाधिकारी को समस्या का समाधान कराये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया था लेकिन कोई कार्यवाही न होती देख सपाईयों ने स्वामी ओमवेश के नेतृत्व में गोकुलनगर बाईपास पर बिजनौर बदायूं हाईवे को जाम कर दिया और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। किसानों के जाम से लगभग डेढ़ किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी नज़र आई और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर पहंचे उपजिलाधिकारी हिमांशाु वर्मा ने 15 दिन के अंदर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया जिसपर सपाईयों ने जाम खोल दिया।उधर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी ओमवेश ने कहा कि अगर 15 दिन में सड़क निर्माण कराकर समाधान नही किया गया तो सपाई दोबारा आंदोलन और चक्का जाम करेंगे।

Leave a Reply