संभल पहुंचे मुख्यमंत्री, परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0
270

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद संभल में परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इससे पूर्व जनपद संभल पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार गरीबों को आवास, शौचालय, विद्युत और आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड तथा मुफ्त राशन दे रही है। उन्होंने बताया कि जनपद संभल का पावन स्थल केला देवी पर्यटन एवं विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार के द्वारा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर कार्य किया जा रहा है और प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्षी पार्टियों और नेताओं पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था का कोई माहौल नही था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश के लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आधारभूत संरचना के क्षेत्र में रोज नए कीर्तिमान बन रहे हैं।

Leave a Reply