शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गयी ईद की नमाज

0
290

 

 

 

 

 

 

रमजान के पाक महीने बाद ईद का त्यौहार खुशियां लेकर आया, ईद का चांद नजर आने और ईद का गोला होने के बाद जनपद भर में खुषी की लहर दोड़ गई, बाजारों में अचानक से भीड़ उमड़ पड़ी, और देर रात तक बाजार गुलजार दिखे, ईद के दिन सुबह ईदगाहों और मस्जिदों में शांति पूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा हुई, और मुल्क के अमनों आमान की दुआ कराई गई, ईद के मौके पर गंगा जमुनी तहजीब की भी मिसाल देखने को मिली, एक जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की वहीं हिन्दू भाईयों ने ईदगाह पर कैंप लगाकर मुस्लिम भाईयों का स्वागत किया, और उन्हें गले मिलकर ईद की बधाई दी, ईद के दिन, दिनभर दावतों का सिलसिला भी जारी रहा, हिन्दू भाइयों ने बड़े ही षौक के साथ मुस्लिम भाईयों के घर जाकर षीर और सिवाईयों का आनंद लिया, नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के भी चाक चैबंद इंतजाम रहे, और ईदगाहों और मस्जिदों पर पुलिस बल की भी तैनाती रही, पुलिस और प्रषासन के आला अधिकारी भी अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहे, और नमाज के दौरान पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्थायें देखी, जिसके चलते जनपद भर में ईद का त्यौहार षांतिपूर्ण और खुषनुमा माहौल से भरा रहा

Leave a Reply