व्यापारियों से जीएसटी पंजीकरण कराने का आह्वान

0
281

जनपद बिजनौर के नहटौर में जीएसटी पंजीकरण के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर प्रवीण कुमार, वाणिज्यकर अधिकारी अशोक कुमार आदि ने कैंप के माध्यम से लोगों को जीएसटी के फायदे बताते हुए जीएसटी पंजीकरण कराने का आह्वान किया। अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी का पंजीकरण कराने पर सरकार की ओर से 10 लाख का दुर्घटना बीमे का लाभ मिलता है। इसके साथ ही पंजीकृत व्यापारी ही सरकार की ओर से मिलने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकता है। कैंप में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को भी अधिकारियों के सामने रखा जिस पर जीएसटी अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान के निस्तारण के विषय में विस्तार से बताया। इस मौके पर जीएसटी अधिकारियों सहित क्षेत्र के व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply