विधि विधान के साथ की गई मूर्ति स्थापना

0
412

रेहड़ के सिद्धबलि मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना की गई। मन्दिर की सेवादारी से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सिद्धबलि मंदिर 70 वर्ष से भी अधिक पुराना है और इसकी बहुत मान्यता है। बस स्टैण्ड पर होने के कारण रेहड़ के अलावा आस-पास के कई गांवो से भी श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने आते हैं। कहा जाता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई सभी मन्नतें पूरी होती हैं।
फोरलेन हाईवे बनने के समय इस मंदिर के हटाये जाने की चर्चा आम थी लेकिन सभी के प्रयास एवं सहयोग से मंदिर बचा रहा। हाईवे बनने के बाद मंदिर का पुररूद्धार कराया गया। पुनरूद्धार के उपरांत मंदिर परिसर में भगवाान शिव और हनुमान जी की मूर्तियों की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराकर मंदिर में स्थापित किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर दर्जनों श्रद्धालुओं ने उपस्थित रहकर धर्म लाभ अर्जित किया।

Leave a Reply