लकड़ी माफियाओं ने काटे हरे भरे शीशम के कीमती पेड़

0
102

अफज़लगढ़ के ग्राम मुरलीवाला से लड्डू वाला तक बने रामगंगा नदी के तटबंध के आसपास शीशम के बेश कीमती हरे भरे पेड़ों का अवैध रूप से कटान एवं तस्करी की जा रही है। जिससे पर्यावरण एवं जंगली जीव जंतुओं को भारी हानि हो सकती है। तथा साथ ही रामगंगा नदी में आने वाले तेज बहाव के कारण या बरसात में तटबंध का कटाव होने से भविष्य में आस पास के गांव में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है।देखा जा सकता है कि लकड़ी माफियाओं ने किस तरह हरे भरे पेड़ों को काट डाला है। इससे पहले भी कई दिनों से लगातार मोटे पेड़ भारी संख्या में कांटे गए थे लेकिन वन विभाग व राजस्व विभाग को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। अतः ग्राम वासियों ने उचित कार्यवाही कराने की मांग की है। उपस्थित ग्रामीणों में शिवसेना जिला प्रमुख संजय राणा, बलराम राठी, मदन राणा, बदन सिंह नैन, विनोद नयन,मनवीर यादव आदि उपस्थित लोग रहे।

Leave a Reply