रौशन अली शाह बाबा के उर्स पर कार्यक्रम का आयोजन

0
308

जनपद बिजनौर के नगीना में स्थित रौशन अली शाह बाबा के मज़ार पर वार्षिक उर्स के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिलावते कलाम-ए-पाक और नाते रसूल-ए-पाक से किया गया और फातिहा ख्वानी का कार्यक्रम कर मुल्क की सलामती और अमन के लिए दुआ की गई। कार्यक्रम के उपरांत सरकार रौशन अली शाह बाबा की याद में लंगर का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होकर अकीदतमंद फैज़याब हुए। इस मौके पर बाबा रौशन अली शाह साहब के बारे में जानकारी देते हुए इरशाद धामपुरी ने बताया कि ये मज़ार करीब 110 साल पुराना है और यहां मन्नत लेकर आने वाले सभी अकीदतमंदों की मन्नत पूरी होती है। उन्होंने एक ऐतिहासिक किस्सा बयान करते हुए बताया कि धामपुर की रानी फूल कुंवारी के पिता एक समय औलाद न होने के कारण परेशान था जिसके बाद किसी के बताने प रवह बाबा रौशन अली साहब के पास दुआ कराने के लिए गये थे उस समय बाबा ने उन्हें दुआ दी थी जिसके बाद उनकी दो बेटियां हुई जिनमें से एक रानी फूल कुंवारी थी और दूसरी हल्दौर की रानी थी। साथ ही इरशाद धामपुरी ने नगीना नगर पालिका प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि पालिका कर्मचारी रौशन अली शाह बाबा के मज़ार पर सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें क्योंकि यहां सफाई न होने के कारण आस-पास बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। कार्यक्रम के अंत में आयोजनकर्ता मौ0 आबिद सकलैनी और मौ0 कासिम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर काफी संख्या में अकीदतमंद उपस्थित रहे।

Leave a Reply