यातायात जागरूकता रैली का आयोजन

0
294

बिजनौर में  यातायात माह के शुभारंभ पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स बिजनोैर से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने की अपील की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि यातायात माह के दौरान सभी को स्लोगन, पोस्टर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी तथा यातायात नियमों को तोड़ने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
उक्त रैली में यातायात जागरूकता के साथ साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्माान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद बिजनौर में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से हैल्पलाईन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों को वोट बनवाने के संबंध में भी जागरूक किया गया।

Leave a Reply