मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा और निरीक्षण

0
350
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर जिले के दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचेंगे। सीएम सबसे पहले मंडावर रोड स्थित नवनिर्मित पुलिस लाइन का लोकार्पण करने के लिए पहुंचेंगे। साथ ही इसी स्थान पर जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों द्वारा सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री 3 सितंबर को दौरा करने के बाद रात्रि में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों से योजनाओं को लेकर बातचीत भी करेंगे। साथ ही इसी गेस्ट हाउस में वह विश्राम भी करेंगे। 4 सितंबर को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर के स्वेहेड़ी में बन रहे मेडिकल कॉलेज का भी जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे।

इस दौरे को लेकर आला अधिकारियों द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य मालन नदी के जीर्णाेद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगे, साथ ही नवनिर्मित पुलिस लाइन में बनी बैठक में विकास योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद वह कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे। नवनिर्मित पुलिस लाइन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसके बाद बिजनौर कलेक्ट्रेट के सभागार, विदुर सभागार का भी लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को एवं पार्टी के पदाधिकारियों से वार्तालाप करेंगे और बिजनौर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करने के बाद 4 सितंबर को सुबह निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री रामपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। उधर मुख्यमंत्री दौरे के कार्यक्रम आने के बाद से प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को पूरा करने के लिये डीएम उमेश मिश्रा की अगुवाई एवं एसपी दिनेश सिंह द्वारा लगातार कार्यक्रम को लेकर सभी जगह पर नजर रखी जा रही है। वही सीएम की सुरक्षा के लिए जहां पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है। तो वहीं स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई है। किसी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे के द्वारा भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply