माताएं अपने छोटे बच्चों के साथ आराम से सफर कर सके इसके लिए बेबी बर्थ की की गई शुरुआत

0
373
छोटे बच्चों के साथ रेलवे में सफर करने वाली माताएं अपने छोटे बच्चों के साथ आराम से सफर कर सके इसके लिए बेबी बर्थ की शुरुआत की गई। ये बेबी बर्थ बच्चों के लिए निःशुल्क लगाए गए हैं। इस सुविधा के बाद दुधमुहे बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाए काफी राहत महसूस कर सकेंगी। बेबी बर्थ को आप तस्वीरों में देख सकते हैं जिसमे लोअर बर्थ पर बच्चों के लिए खास सीट की व्यवस्था की है। जो मा के साथ सफर कर रहे बच्चे के लिए है। साथ ही रेलवे बर्थ की बराबर में सुरक्षा उपाय के तौर पर एक स्टॉपर भी मुहैया कराएगा ताकि छोटा बच्चा सोते समय नीचे न गिर सके। मुरादाबाद सीनियर डीसीएम सुरेंद्र सिंह के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये बर्थ उन महिला यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी जो अकेले ही अपने बच्चों संग सफर करती हो। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली बार लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल 12229 के ऐसी थ्री कोच संख्या 4 में इसे अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है। उनके मुताबिक अगर इसका परीक्षण सफल रहा तो जल्द ही ये सुविधा कई ट्रेनों में शुरू की जाएगी।
आपको बता दें पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत 8 मई को मात्र दिवस पर शुरू की गई है। अभी ये सुविधा लखनऊ मेल, लखनऊ-दिल्ली ट्रैन में दी जा रही है। अगर इसके अच्छे परिणाम सामने आते हैं तो ये सुविधा अन्य ट्रेनों में भी शुरू की जाएगी।

Leave a Reply