मतदान का शत प्रतिशत प्रयोग करने की दिलाई शपथ

0
292

बिजनौर के राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में स्वीप के अंतर्गत महिला मतदाता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिजनौर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति अधिकारियों, अध्यापकों एवं छात्राओं को सामूहिक रूप से मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करने की शपथ ग्रहण कराई गई। साथ ही जिलाधिकारी ने अध्यापकों से आह्वान किया कि मतदान की जागरूकता के लिए काॅलेज में समय≤ पर नुक्कड़ नाटक, रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। इसी के साथ उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी शिक्षण संस्थाओं में स्वीप से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करें जिसमें मत के महत्व एवं मतदाता के अधिकार व कर्तव्य आदि विषयों को महत्वपूर्ण रूप से शामिल किया जाये। इस अवसर पर काॅलेज स्टाफ तथा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply