मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का आयोजन

0
277

चांदपुर के हिन्दू इण्टर काॅलेज में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी हिमांशु वर्मा ने छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूकत करते हुए कहा 18 वर्ष के होने पर अपना वोट अवश्य बनवाएं और वोट का प्रयोग जरूर करें क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसको लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो चुका है। उन्होंने बताया कि आगामी 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अपने आसपास के बीएलओ से मिलकर अपना वोट अवश्य बनवाएं। इस मौके पर तहसीलदार सुनील कुमार, काॅलेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र कुमार त्यागी ने किया।

Leave a Reply