मछली चोर जाल छोड़कर भागे

0
254

अफ़ज़लगढ में तालाब पर मछली पकड़ने आये चोर चौकीदार के चिल्लाने पर मछली व जाल मौके पर छोड़ फरार हो गए। अफ़ज़लगढ निवासी अनवर ने जानकारी देते हुये बताया कि क्षेत्र के गाँव हिदायतपुर चोहड़वाला में उसने एक तालाब का पट्टा ले रखा है जिसमे अन्य कई पार्टनर है। तालाब में मछली पालन किया जा रहा है। आरोप है कि कुछ शरारती तत्व आये दिन तालाब में आकर अक्सर जाल डालकर मछली चोरी कर लेते हैं। जिनसे आसपास के लोग भी परेशान हैं।पीड़ित का कहना है कि रात भी चोरो ने तालाब में जाल डाल कर मछली चुराने का प्रयास किया जिस पर मौके पर मौजूद चौकीदार की आंख खुल गई। तथा शोर मचाने पर चोर जाल छोड़ कर गन्ने के खेतों में भाग गए। शारीरिक रूप से कमजोर होने कारण चोर पकड़ में नही आ सके। पीड़ित को अंदेशा है कि यह लोग तालाब में जहरीला पदार्थ डाल कर मछलियों को मारने का प्रयास भी कर सकते हैं।जिससे उसे भारी नुकसान होगा। परेशान अनवार ने पुलिस को तहरीर देने की बात कही। इस सम्बंध में कोतवाल मनोज कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply