भृष्टाचार को लेकर लेकर जिला कलेक्टेट पर किया प्रदर्शन

0
320
मुरादाबाद में लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने जेल में हो रहे भृष्टाचार को लेकर लेकर जिला कलेक्टेट पर प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए जहां उन्होंने जेल में हो रहे भृष्टाचार ओर अवैध वसूली को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जेलों में बंदी के परिजनों के मृत्यु होने पर उसके अंतिम दर्शन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से अधिकार समाप्त कर जेल अधीक्षक को दिलाया जाए एवं जेल में जो अवैध वसूली मिलाई पट्टा गिनती आदि के नाम पर हो रही है उस पर तुरंत रोक लगाई जाए। अवैध वसूली के कारण जेल में बंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार मारपीट व मानसिक शोषण के कारण मौत हो जाती हैं जिससे जेल कर्मचारी डॉक्टरों से हमसाज होकर पोस्टमार्टम में भी एक बड़ा खेल करा देते हैं। इसलिए आपसे मांग की जाती है कि पिछले 1 वर्ष से जेल में जिन बंदियों की मौत हुई है उनकी न्याय की जांच कराई जाये। और जेल में जो अवैध वसूली हो रही है उस पर तुरंत रोक लगाई जाए।
बाइट – ओंकार सिंह एडवोकेट (राष्ट्रीय महासचिव)

Leave a Reply