भाजपा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन

0
291

धामपुर में कालागढ़ मार्ग पर स्थित एक मंडप में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सैनी का समाज के लोगों ने फूल-मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जसवंत सैनी ने कहा कि विपक्षी दलों की सरकार में अति पिछड़ा वर्ग को कभी संवैधानिक अधिकार नही मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार में पिछड़ा वर्ग समाज की राह चलते इज्जत लूट ली जाती थी, बहन बेटियों के गले से चैन कुंडल लूट लिये जाते थे। प्रदेश की आधी आबादी भय के माहौल में भयभीत थी, लेकिन प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार आते ही गुंडा, बदमाश और माफियाराज का सूर्यास्त हो गया। अब गुंडे बदमाश अपनी जमानत तुड़वाकर वापिस जेलों का रूख कर रहे हैं। माफियाओं की करोड़ों रूप्ये की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलवाकर गरीबों के लिये आशियाने बनाये जा रहे हैं। उनहोंने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़ा वर्ग के युवाओं को पूरा सम्मान व रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में मुंह देखकर सरकारी नौकरी दी जाती थी लेकिन भाजपा की सरकार में काबिलियत के आधार पर युवाओं को नौकरी के अवसर दिये जा रहे हैं। वहीं इस मौके पर धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि पहले किसानों की हत्या कर बुग्गी लूट ली जाती थी लेकिन भाजपा में की सरकार मे किसी किसान का बाल भी बांका नही हुआ है बल्कि अब किसान निर्भीक होकर अपना जीवन यापन कर रहा है। इस अवसर पर सम्मेलन में ब्लाॅक प्रमुख नीरज प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख उदित नारायण, प्रियंकरण राणा सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply