ब्लॉक परिसर में छोड़े आवारा पशु

0
290

जनपद बिजनौर के जलीलपुर ब्लाॅक परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर ब्लाॅक परिसर के टीन शेड में छोड़ दिया। इस दौरान किसानों ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
किसानों ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा खंड विकास अधिकारी जलीलपुर को लगभग 3 माह पहले लिखित रूप में क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए ज्ञापन दिया गया था। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने 15 दिन का समय दिया था। किसानों ने इस संबंध में कई बार खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया लेकिन इस संबंध में कोई कार्यवाही नही है। जिसपर भाकियू कार्यकर्ताओं स्वयं ही क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं को पकड़ा और ट्रैक्टर तथा बैलगाड़ी से बांधकर ब्लाॅक परिसर में लाकर भर दिया और किसान बीडीओ के खिलाफ वहीं धरने पर बैठ गये। किसानों का कहना है कि जब तक इन पशुओं को को गौशाला में नही छुड़वाया जायेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply