बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल कर किया प्रदर्शन

0
277

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में बैंक कर्मचारियों ने सरकार द्वारा बैंको का निजीकरण करने के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि निजीकरण जल्द से जल्द बंद होना चाहिए। एक बैंक कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार बैंको का निजीकरण करके गरीब और किसानों का नुकसान कर रही है। प्राईवेट बैंको में गरीब किसान लोगों का खाता नही होता क्योंकि वहां हज़ारों रूप्ये से खाता शुरू होता है। इसलिए एक आम आदमी का खाता सरकारी बैंक में ही होता है। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार ने बैंको का निजीकरण बंद नही किया तो अभी तो केवल दो दिन की हड़ताल थी आगे वो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे। कर्मचारियों ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने कृषि बिलों को वापस लिया है उसी तरह से बैंको के निजीकरण बिल को भी सरकार को वापस लेना होगा।

Leave a Reply