बैंककर्मी पर नशे में ड्यूटी करने का आरोप

0
280

अफज़लगढ़ क्षेत्र में बैंक के कुछ उपभोगताओं ने बैंक कैशियर पर शराब के नशे में कार्य करने का आरोप लगाया है।
जैसा कि आप जानते हैं कि बैंक में एक कैशियर का पद बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है। जरा सी चूक से उपभोगताओं या बैंक को पैसे की बड़ी हानि हो सकती है। ऐसे में एक कर्मचारी का नशे में ड्यूटी करना बैंक को भारी पड़ने की संभावना है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है अफज़लगढ़ क्षेत्र के गांव भिक्कावाला से।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव भिक्कावाला स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में कैशियर के ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में चूर होकर कार्य करने का अरोप लगा है। जिसके कारण बैंक में लेन-देन भी प्रभावित रहा। दरअसल अगले दो दिन बैंक का अवकाश होने के कारण उपभोगताओं की काफी भीड़ बैंक में रही लेकिन कैशियर के नशे में होने के कारण उपभोगताओं को अपने कार्य के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बैंक मैनेजर का भी छुट्टी पर होना बताया गया।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी विजयवर्धन तोमर का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply