बिजनौर में निःशुल्क डायलिसिस

0
315
किडनी शरीर के लिए महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यह शरीर के रक्त को साफ कर उसके विषाक्त पदार्थ को शरीर से मूत्र के माध्यम से बाहर निकाल देती है। फिर भी किसी कारण से किडनी फेलियर हो जाए तो उसके मरीज के लिए डायलिसिस की जरूरत पड़ जाती है। उसी के देखते हुए बिजनौर जिला अस्पताल में 2019 में डायलिसिस सेंटर बनाया गया था जंहा हर माह करीब 500 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाता है।
दरअसल आजकल किडनी फेलियर के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। जिसको देखते हुए बिजनौर जिला अस्पताल में साल 2019 में ऐसे मरीजों के लिए यंहा व्यवस्था की गई थी। अस्पताल में बने डायलसिस सेंटर में 7 मशीन मौजूद हैं। यहां मरीजों को डायलिसिस पर रखा जाता है। डायलिसिस इंचार्ज अमनदीप कौर ने बताया कि जिला अस्पताल में हर माह में करीब 500 मरीज डायलिसिस के आते हैं जिन्हें यहां पर ट्रीटमेंट ंिदया जाता है। साथ ही जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीनों की संख्या 7 है जिसमें पांच नेगेटिव और 2 पॉजिटिव डायलिसिस मशीन है। फिलहाल जिला अस्पताल में डायलिसिस विभाग में अभी 5 मरीज भर्ती हैं जो डायलिसिस पर है। साथ ही डायलिसिस डिपार्टमेंट में कुल 7 लोग पोस्टेड हैं। जिनमें चार टेक्नीशियन एक जेएनएम और दो ग्रुप सीपर है। इंचार्ज अमनदीप कौर ने बताया कि डायलिसिस के मरीजों को यहां निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। सिर्फ मरीज को अपने साथ ब्लड रिपोर्ट और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होता है।

Leave a Reply