पुलिस बल के साथ शुगर मिल चौकी पहुंचकर वाहनों को किया चेक

0
106

शासन के निर्देश पर 5 जनवरी 2023 से चलाए जा रहे विशेष सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत चांदपुर तहसील की तेजतर्रार पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने पुलिस बल के साथ शुगर मिल चौकी पहुंचकर वाहनों को चेक किया। उन्होंने स्वयं वाहन चालकों से बात करते हुए उनको शालीनता से समझाया। क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने वाहन चालकों को समझाते हुए कहा कि जीवन बहुमूल्य है। इस को सुरक्षित रखना चाहिए। हमारी लापरवाही से हमारी तथा किसी अन्य की जान नहीं जानी चाहिए। क्षेत्राधिकारी ने वाहन चालकों से कहा कि दुपहिया वाहन चलाने वाले चालक हेलमेट का प्रयोग करें तथा चोपहिया वाहन चलाने वाले चालक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि के बाद लापरवाही तथा नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरुद्ध चालान काटने की कार्यवाही की जाएगी। विशेष सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय, एस एस आई राम प्रताप सिंह तथा शुगर मिल चौकी इंचार्ज प्रवीण मलिक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply