पुलिस फोर्स को कराया दंगा नियंत्रण अभ्यास

0
311

बिजनौर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह की उपस्थिति में आगामी त्यौहारों व जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। बलवा ड्रिल का उद्ष्य से आकस्मिक भीड़ एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा इस ड्रिल का प्रयोग किया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। आगामी त्यौहारो के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगे। ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो। और स्थिति सामान्य रहे। बलवा ड्रिल के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। इसमें अराजक तत्वों पर कैसे नियंत्रण पाना है, किस तरह की कार्रवाई करनी है और कैसे करना है। बखूबी समझाया व बताया और प्रदर्शन कर दिखाया गया। प्रदर्शन में दिखाया गया कि अराजक तत्व सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। खबर मिलने पर नागरिक पुलिस को भेजकर भीड़ को समझाने की कोशिश करती है, पर अराजकतत्व नहीं मानते हैं। एलआइयू टीम भेजी जाती है। एलआइयू से रिपोर्ट ली जाती है। फिर फायर ब्रिगेड को भेजकर अराजक तत्वों की भीड़ पर ठंडे पानी से बौछार कराई जाती है। भीड़ तितर-बितर नहीं होने पर घुड़सवार पुलिस भेजी जाती है। इसके बाद भी अराजकतत्व भारी पड़ रहे होते हैं तो एंटी राइट गन से आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं। फिर भी लोग नहीं हटे तो रबड़ बुलेट का प्रयोग किया जाता है। भीड़ काबू न होने पर लाठी पार्टी भेजी जाती है फिर भी भीड़ कंट्रोल में नहीं आई। फिर भीड़ को विधि विरुद्ध घोषित कर फायर कराया गया। एक राउंड फायर के बाद देखा गया कि भीड़ भागने लगी। फायरिंग में एक घायल होता है, जिसे उपचार के लिए भेजा जाता है। बलवाईयों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किस तरह किया जाना है इसका भी रिहर्सल किया गया। ड्रिल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, निरीक्षक एल0एल0आई0यू, प्रतिसार निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply