परीक्षा के बीच हुई प्रसव पीड़ा, महिला ने बेटी को दिया जन्म

0
309

जनपद अमरोहा के गजरौला में टी.ई.टी. की परीक्षा दे रही महिला को प्रसव पीड़ा हो गई जिसके बाद परीक्षा केन्द्र पर हड़कम्प मच गया। महिला को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां महिला ने बेटी को जन्म दिया है।
आपको बता दें कि अमरोहा जनपद के गजरौला स्थित रामबाई डिग्री काॅलेज में संभल के नंदपुर बीटा गांव निवासी रेनू टी.ई.टी. की परीक्षा देने  पहुंची   थी। दूसरी पाली में परीक्षा के दौरान रेनू को प्रसव पीड़ा होने लगी उन्होंने कक्ष  में   ड्यूटी दे रहे स्टाफ को पीड़ा होने की जानकारी दी जिससे परीक्षा केन्द्र में हड़कम्प मच गया। मामले की सूचना परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़े महिला के परिजनों को भी दी गई जिसके बाद महिला को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां महिला ने एक बेटी को जन्म दिया है। चिकित्साधिकारी डाॅ0 योगेन्द्र सिंह ने बताया कि जज्चा और बच्चा दोनों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं परिवार में भी खुशी का माहौल है और परिवार वाले शिशु का नाम टेट रखने की बात कह रहे हैं।
यह खबर उन लोगों के लिये सबक है जो देरी से विद्यालय जाते हैं या बहाने लेकर परीक्षाएं छोड़ देते हैं।

Leave a Reply