नि:शुल्क उपकरणों के लिये किया गया रजिस्ट्रेशन

0
297

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के द्वारा बिजनौर के एजाज़ अली हॉल में एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन  राष्ट्रीय  अध्यक्ष एम.आर. पाशा के नेतृत्व में दिव्यांग, वृद्ध, विधवा, किन्नर, युवा गरीब-मजदूर आदि के निःशुल्क उपकरणों के रजिस्ट्रेशन किये गये। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि विकलांग एसोसिएशन द्वारा 60 सिलाई मशीन, 200 कंबल, 10 कैलिपर्स, 15 ट्राई साइकिल, 10 व्हीलचेयर आदि के रजिस्ट्रेशन किया गया। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा हर वर्ष दिसंबर माह में विषाल कार्यक्रम आयोजित कर निःशुल्क उपकरणों का वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा ब्लॉक स्तर पर भी निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किये जायेंगे और रजिस्ट्रेशन के उपरांत दिसम्बर माह में कार्यक्रम का आयोजन कर रजिस्ट्रेशन के आधार पर नि शुल्क उपकरण वितरित किये जायेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ0 आजम, पूर्व जिलाध्यक्ष रियासत राजा, लोकेंद्र सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply