निजी अस्पताल में बुखार के चलते मौत, जमकर हंगामा

0
282
नहटौर मे एक निजी अस्पताल में बुखार के चलते भर्ती कराए गए मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अस्पताल में हंगामा होता देख चिकित्सक व स्टाफ फरार हो गया
जानकारी के अनुसार ग्राम बूढ़पुर निवासी शीशराम सिंह पुत्र सुखवा सिंह (40 वर्ष) की अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे प्रातः करीब 4 बजे नहटौर नूरपुर मार्ग स्थित डॉ.शौकीन मलिक के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सक ने उसका इलाज शुरू कर दिया। आरोप है कि चिकित्सक ने शीशराम को कोई इंजेक्शन लगाया जिसके बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी और खून की उल्टी होने से उसकी मौत हो गई। शीशराम की मौत से गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अस्पताल में हंगामा होता देख चिकित्सक व स्टाफ फरार हो गया। उसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद परिजन शव को बिना किसी कार्यवाही के घर ले गए। सीएमओ विजय गोयल से सम्पर्क करने पर उन्होंने अपनी तबियत खराब होने की बात कहते हुए फोन काट दिया।

Leave a Reply