नवरात्र को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

0
328
देशभर में चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं धामपुर हाईवे 74 पर चैत्र नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही कालियावाला मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह प्राचीन मंदिर करीब 300 साल पुराना है। ऐसी मान्यता है कि जो भी यहां सच्चे मन से व्रत रखकर मन्नत मांगता है, उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है। इस मौके पर मंदिरों में पुलिस सुरक्षा चाक-चौबंद रही। वही
बिजनौर के चांदपुर में देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह प्राचीन कालीन मंदिर है जहां एक बड़ का पेड़ है। महाभारत कालीन का ये बड़ का पेड़ है। यहां की मान्यता बहुत है और यहां पर जो श्रद्धालु मन्नते मांगते हैं वह पूरी होती है। श्रद्धालु आसपास क्षेत्र के चांदपुर पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। मंदिरों में साफ सफाई ओर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही ।
वही बिजनौऱ मे चैत्र नवरात्र के पहले दिन चामुंडा धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी श्रद्धालु सुबह से ही भारी संख्या में मंदिर पहुंचकर माता की पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी बिजनौर शहर के बीचोंबीच स्थित 100 साल पुराना प्रसिद्ध चामुंडा धाम मंदिर है जहां श्रद्धालु प्रत्येक रविवार को माता के दर्शन करने और प्रसाद चढ़ाने मंदिर आते हैं तो अब नवरात्रों में प्रतिदिन मैया के दर्शन व पूजा अर्चना करने के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं चामुंडा धाम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली भक्तों का जबरदस्त तांता लगा रहा वहीं महिला व पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिहाज से मंदिर में तैनात रहे ।
बाइक- भूपेंद्र चौधरी, चामुंडा धाम मंदिर कमेटी, अध्यक्ष
बाइट- पुजारी
उधर नगीना रामलीला बाग काली मंदिर मे पहले नवरात्र के शुभारंभ के मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर दुर्गा माता की आराधना की और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया यह मंदिर प्राचीन समय से प्रसिद्ध है जो भी इस मंदिर में जिस मनोकामना से आता है उस की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं
ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply