धामपुर सीट बनी सपा के लिए सिरदर्द

0
325

उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की 20 धामपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के लिए सिर का दर्द बनना शुरू हो गई है। पार्टी द्वारा धामपुर सीट के लिए घोषित किये गये प्रत्याशी का विरोध होना शुरू हो गया है वहीं कुछ लोगों ने पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया है।
दरअसल दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए धामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी हाईकमान ने नूरपुर से विधायक नईमुल हसन को धामपुर से प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि इस सीट से पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचन्द चौहान दावेदारी जताते आ रहे थे। लेकिन पार्टी द्वारा अचानक दूसरा प्रत्याशी इस सीट पर घोषित होने से मूलचन्द चौहान के समर्थकों ने नईमुल हसन का विरोध करना शुरू कर दिया है। धामपुर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय सहित अन्य वर्ग के लोगों ने नईमुल हसन का पुतला फूंककर पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार का विरोध जताया। विरोध करने वाले लेागों का कहना है कि सपा रालोद गठबंधन द्वारा ऐसे उम्मीदवार को टिकट थमा दिया गया है जो आम जनमानस के बीच अपनी कोई खासा पकड़ ही नही रखता। नईमुल हसन भले ही नूरपुर से विधायक हैं लेकिन स्योहारा पालिकाध्यक्ष पद के चुनाव में वह चैथे पायदान पर ही  पहुंच पाये थे। विरोध करने वालों का कहना है कि यदि सपा द्वारा इस सीट पर प्रत्याशी नही बदला जाता है तो यह सीट भाजपा के खाते में जानी तय है। एक समर्थक ने कहा कि पार्टी गठबंधन ने पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचन्द चैहान को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल दिया है जो बहुत गलत निर्णय है जबकि मूलचन्द चैहान धामपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। इसके बावजूद भी उन्हें टिकट न देना जनभावना को ठेस  पहुंचना है। विरोध करने वालों ने कहा कि यदि मूलचन्द चैहान को टिकट नही दिया गया तो वह कदम कदम पर सपा उम्मीदवार का विरोध करेंगे। इस दौरान दर्जनों सपा कार्यकर्ता सपा उम्मीदवार का विरोध करते नजर आये।

Leave a Reply