तीन दिवसीय गंगोत्सव 2021 कार्यक्रम का आयोजन

0
361

बिजनौर के गंगा बैराज घाट पर तीन दिवसीय गंगोत्सव 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राज्य मंत्री एवं बिजनौर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सदर विधायिका सूची चैधरी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की भव्य शुरूआत छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा संरक्षण पर शानदार प्रस्तुति के साथ की गई। कार्यक्रम में गंगा के तट पर 5100 दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव किया गया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम भाग्यशाली है कि हमारा जन्म गंगा के तट पर हुआ, उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गंगा के सभी तटों पर आयोजित किया गया है, गंगा हमारी संस्कृति का प्रतीक है हमें इसको बचाकर रखना है। वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गंगोत्सव में गंगा की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि मानव सभ्यता का उदय गंगा के ही तट में हुआ है और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे गंगा की सेवा करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के.पी. सिंह सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply