जेल में सुंदर कांड का पाठ

0
335
ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के अवसर पर जिला कारागार बिजनौर में स्थित मंदिर पर बन्दियों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रातकाल सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा सभी के लिए मंगल कामना की गई इस अवसर पर कारागार के निरुद्ध बन्दियों से मुलाकात करने आए उनके परिजनों को भीषण गर्मी से बचाव हेतु शरबत पिलाया गया शरबत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला कारागार बिजनौर के प्रभारी अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहां की जल पृथ्वी पर निवास करने वाले सभी प्राणियों के लिए जीवन का आधार है प्रभारी अधीक्षक द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर कारागार में लगाए गए विभिन्न प्रकार के वृक्षों का संरक्षण करने का आग्रह किया कारागार में सभी कर्मिको एवं बन्दियों से मिलने आए उनके परिजनों से अपने दैनिक जीवन में जल का सदुपयोग करने तथा जन संरक्षण के उपाय को अपनाने का आह्वान किया गया ।

Leave a Reply