चैत्र मास में देवी देवो को किया प्रसन्न

0
282
अफजलगढ़ चैत्र मास में देवी देवो को प्रसन्न करने व भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिये पूरे माह चलने वाले वाले ठाड़ गीत कार्यक्रम का समापन पारंपरिक गीतों के साथ किया गया।
आपको बता दें कादराबाद क्षेत्र में 12 भूतपूर्व सैनिक कालोंनियो में प्रत्येक वर्ष गढ़वाली समूह की महिलाओं द्वारा थाड़ गीत कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसके लिये प्रति दिन चेत्र मास में तैयारी की जाती है वही अंतिम दिन बैशाखी पर कार्यक्रम का समापन धूम धाम से किया जाता हैं। इसी श्रंखला में गाँव विजयनगर के गढ़वाली मंदिर प्रांगण में ठाढ़ गीत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके एक माह बाद समापन कर दिया गया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र से दर्जनों गढ़वाली महिलाओं ने अपने पारंपरिक गीत गाये तथा समूह के साथ परिक्रमा करते हुये एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर गीत का गायन किया। वही कार्यक्रम को देख गड़वाली समाज की महिलाये व पुरुष व बच्चो ने खूब आनान्द लिया। कार्यक्रम में सहभागिता कर रही कविता धस्माना ने बताया कि यह पर्व अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिये मनाया जाता है। जिसका पूरे वर्ष उन्हें इंतजार रहता है। कार्यक्रम का उद्देश्य शंकर भगवान पार्वती मैया को प्रसन्न करना तथा अपने बच्चो व आने वाली पीढ़ियों में भारतीय संस्कृति को जीवित रखना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में भूतपूर्व सैनिक कैप्टन पूरण सिंह अस्वाल, बालम सिंह सहित समस्त गढ़वाली समाज के महिला व पुरुषों का योगदान रहा।

Leave a Reply